तलेगांव (शा.पं.) निवासी जानराव गुळभेले का आग लगने से पूरा घर जलकर खाक रेडक्रोस सोसाइटी आर्वी द्वारा उस परिवार को आर्थिक मदत दी गई

*तलेगांव (शा.पं.) निवासी जानराव
गुळभेले का आग लगने से पूरा घर जलकर खाक*रेडक्रोस सोसाइटी आर्वी द्वारा उस परिवार की आर्थिक मदत की गई
*तलेगांव (शा.पं.) जानराव गुळभेले, वार्ड क्र.5 के निवासी इनके घर मे बुधवार को शाम को 5 बजे अचानक आग लगने से घर की सभी वस्तुएं,कपड़े,अनाज जलकर खाक हो गए है,सामाजिक कार्य मे अग्रेसर इंडियन रेडक्रोस आर्वी को जैसे ही तलेगांव गुळभेले के घर मे आग लगने की ख़बर मिली वैसे ही आर्वी रेडक्रोस सोसाइटी ने उनको जरूरत की सभी* वस्तुएँ ,अनाज,किराणा, बर्तन,कपड़े उस परिवार को तुरंत पहुचाई ताकि उस परिवार को इस विपदा से निपटने में थोड़ी सी आर्थिक मदत हो जाये।रेडक्रोस के मेम्बर्स ने वहाँ जाकर उनका घर देखकर जरूरत की सभी वस्तुओं का वितरण किया,डॉ श्री अरुणजी पावड़े,श्री नंदकिशोर दीक्षित ,श्री नवल अग्रवाल,श्री किशोर चोरडिया के मार्गदर्शन में चंदू वानखेड़े,अनीश चोरडिया,डॉ भूषण अग्रवाल ओर रेडक्रोस के मेम्बर्स ने वहाँ जाकर जरूरत की सभी वस्तुओं जा वितरण उस परिवार को किया।
आर्वी तालुका प्रतिनिधि
26-02-2021