नई दिल्ली: सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) ने राजधानी में ऐसा अनूठा अस्पताल खोला है जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यहां एक बार में किडनी के कई मरीजों का डायलिसिस हो सकता है. सिख गुरुद्वारा कमेटी ने की सबसे बड़े डायलिसिस सेंटर की शुरुआत , जानिए खासियत

नई दिल्ली: सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) ने राजधानी में ऐसा अनूठा अस्पताल खोला है जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यहां एक बार में किडनी के कई मरीजों का डायलिसिस हो सकता है. पहले चरण में डायलिसिस के लिए 100 बेड लगाए गए हैं. 6 महीने के भीतर यहां 500 और साल भर में 5000 बेड का इंतजाम यहां हो जाएगा. यहां एक रजिस्ट्रेशन काउन्टर है जहां मरीजों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
रजिस्ट्रेशन के बाद मरीज अपना इलाज करा सकेंगे. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का दावा है कि इससे बड़ा डायलिसिस ब्लॉक कहीं पर भी नहीं है. जहां चौबीसों घंटे इलाज की सुविधा है. वर्तमान क्षमता की बात करें तो यहां रोजाना 500 लोगों का डायलिसिस हो सकता है.
भेदभाव के बिना इलाज
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्य इन्दरजीत सिंह का कहना है कि हमने उस अस्पताल की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य सेवा भाव है. यहां हर धर्म के लोगों का इलाज होगा. इस अस्पताल में इलाज मुफ्त में होने के साथ मरीजों को उनके इलाज से जुड़ी दवाइयां भी निशुल्क मिलेंगी. वहीं मरीज और उनके परिजनों के लिए लंगर का इंतजाम भी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने किया है.
Source 08-03-2021