ब्रेकिंग न्यूज़
प्रदूषण फैलाने वाली और पुरानी कारों को सड़कों से हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी की घोषणा की, इसके तहत 15 वर्ष से पुराने कमर्शियल व्हीकल्स और 20 वर्ष से पुराने पर्सनल व्हीकल्स को स्क्रैप किया जा सकेगा

प्रदूषण फैलाने वाली और पुरानी कारों को सड़कों से हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी की घोषणा की। इसके तहत 15 वर्ष से पुराने कमर्शियल व्हीकल्स और 20 वर्ष से पुराने पर्सनल व्हीकल्स को स्क्रैप किया जा सकेगा। आठ वर्ष से पुरानी कारों का फिटनेस टेस्ट होगा। अगर वे टेस्ट में ठीक नहीं पाई जाती तो उस कार को सड़क पर चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
अगर कार इस टेस्ट में सही पाई जाती है तो हर बार फिटनेस सर्टिफिकेट रिन्यू करवाने पर एक ग्रीन टैक्स (10-25 प्रतिशत) देना होगा। फिटनेस सर्टिफिकेट पांच वर्ष के लिए वैध होगा।
Source 14-08-2021