
जनता पर महंगाई की मार जारी है। आज लगातार पाचवें दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि हुई है। अब कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया। शनिवार को पेट्रोल की कीमतें 25-30 पैसे तक बढ़ाई गई हैं, वहीं डीजल के दामों में 35 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में पेट्रोल 88.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.74 रुपये प्रति लीटर है। ये दाम ऑल टाइम हाई पर हैं।
इसी तरह मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। देश की आर्थिक राजधानी में पेट्रोल के दाम 95 रुपये के करीब पहुंच गए हैं। पेट्रोल के 29 पैसे बढ़कर 94.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 38 पैसे बढ़कर 85.70 रुपये प्रति लीटर हो गए है।
दूसरी ओर कुछ शहरों में पेट्रोल के दाम 100 के करीब पहुंच गया है। मध्यप्रदेश के भोपाल में पेट्रोल के दाम 96.39 रुपये लीटर तो डीजल 86.86 रुपये लीटर हो गया। राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल के दाम 98.98 रुपये लीटर हैं, वहीं डीजल 90.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।