Google for India के 7वें एडिशन का आयोजन हुआ। इस इवेंट में गूगल ने कई बड़े एलान किए.गूगल ने यूट्यूब शॉर्ट्स को लेकर कहा कि यूजर्स अब 60 सेकेंड तक के वीडियो बना सकेंगे

18 नवंबर 2021 को Google for India के 7वें एडिशन का आयोजन हुआ। इस इवेंट में गूगल ने कई बड़े एलान किए हैं। शॉर्ट्स वीडियो की लोकप्रियता को देखते हुए यूट्यूब ने आधिकारिक तौर पर यूट्यूब शॉर्ट्स (Youtube Shorts) को लॉन्च किया है।
गूगल ने यूट्यूब शॉर्ट्स को लेकर कहा कि यूजर्स अब 60 सेकेंड तक के वीडियो बना सकेंगे और कॉपीराइट फ्री लाखों म्यूजिक का इस्तेमाल कर सकेंगे। गूगल ने इस इवेंट में गूगल क्लासरूम को लेकर भी कई एलान किए और Google Career Certificate की भी घोषणा की गई। आइए जानते हैं इस इवेंट के प्रमुख एलान के बारे में…
Google For India 2021: गूगल पे के लिए एलान
Google Pay के जरिए सालाना तौर पर 15 बिलियन (1,500 करोड़) ट्रांजेक्शन हो रहे हैं। गूगल पे में अब एक स्पलिट फीचर आने वाला है जिसकी मदद से आप अपने खर्च को ग्रुप में बांट सकेंगे। 2022 से गूगल पे में हिंग्लिश का भी सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा अगले साल से गूगल पे में पैसे भेजने के लिए अकाउंट नंबर टाइप करने की जरूरत नहीं होगी। टाइप की जगह आप बोलकर अकाउंट नंबर एड कर सकेंगे। Google Pay हिंदी और अंग्रेजी दोनों में आपकी बात समझेगा। इसके अलावा गूगल पे में अब My Shop फीचर भी मिलेगा जिसकी मदद दुकान वाले अपनी दुकान की लिस्टिंग कर सकेंगे..