राज्य
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. टोपे ने कहा कि उनके संपर्क में आने वाले लोग किसी भी तरह का लक्षण दिखने पर कोरोना जांच जरूर कराएं. इससे पहले महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री और राकांपा के प्रदेश प्रमुख जयंत पाटिल ने गुरुवार को बताया कि उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मंत्री ने ट्विटर पर बताया कि उनका स्वास्थ्य सही है और वह उचित चिकित्सकीय सलाह ले रहे हैं.
‘राष्ट्रवादी परिवार संवाद यात्रा’ के तहत इस महीने की शुरुआत में राज्य के विभिन्न हिस्सों का दौरा करने वाले पाटिल ने उनके संपर्क में आए लोगों से सतर्क रहने और स्वपृथक-वास में जाने को कहा है.
Source 19-02-2021