Omicron Variant के 3 सबसे बड़े लक्षण, कोरोना के अन्य स्ट्रेन से बिल्कुल अलग…

Omicron Variant के 3 सबसे बड़े लक्षण, कोरोना के अन्य स्ट्रेन से बिल्कुल अलग…
ये हैं Omicron Variant के 3 बड़े लक्षण
मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टर एंजेलिक कोएत्जी (Angelique Coetzee) ने बताया कि शुरुआती संकेत हैं कि पहले के स्ट्रेन की तुलना में ओमिक्रॉन के लक्षण (Omicron Variant Symptoms) अलग हो सकते हैं. ओमिक्रॉन के मुख्य लक्षण के बारे में एंजेलिक कोएत्जी ने बताया कि मरीजों में सबसे ज्यादा थकान, शरीर में दर्द और सिरदर्द देखने को मिल रहे हैं. इसके अलावा कुछ मरीजों में कमजोरी की भी शिकायत सामने आई है. उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी मरीज ने सूंघने की क्षमता खत्म होने या फिर स्वाद नहीं मिलने या फिर नाक जाम होने और तेज बुखार का जिक्र नहीं किया है.
क्या नए वैरिएंट पर असरदार होगी वैक्सीन?
डॉक्टर एंजेलिक कोएत्जी ने कहा कि अभी तक यहीं लग रहा है कि वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) पर कोरोना वैक्सीन का असर होगा, क्योंकि जिन लोगों को टीका लगाया गया है, उनमें हल्के लक्षण हैं. उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल के स्तर पर डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant) की तुलना में ओमिक्रॉन वैरिएंट हल्का है, लेकिन अस्पताल के स्तर पर यह तस्वीर बदल सकती है. अभी तो वैरिएंट शुरुआती दिन हैं और अस्पतालों में ज्यादा लोगों को भर्ती नहीं कराया गया है.
Source 03-12-2021