ताजा ख़बरें
महाराष्ट्र में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से अब तक 10 लोग संक्रमित हुए हैं. देश में इस समय संक्रमितों की संख्या 23 है.

महाराष्ट्र में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से अब तक 10 लोग संक्रमित हुए हैं. देश में इस समय संक्रमितों की संख्या 23 है.
सोमवार को मुंबई में दो लोगों में ओमिक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई. दोनों ही 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे और उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद ओमिक्रोन है या नहीं, इसकी जांच के लिए सैंपल को पुणे के NIV में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था. अब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी के साथ महाराष्ट्र में ओमिक्रोन से संक्रमितों की संख्या 10 हो गई है. देशभर में अब तक 23 लोगों में ओमिक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई है.
कोरोना के नए खतरों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने आरटीपीसीआर टेस्ट की कीमत 500 से घटाकर 350 रुपये कर दी है. वहीं होम कलेक्शन पर 800 की जगह अब 700 रुपये देना होगा.
Source 07-12-2021