चीन ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सख्त लॉकडाउन (Lockdown) लागू किया हुआ है. उसके भारी-भरकम और कठोर रवैये की वजह से चीन के लाखों लोगों को बुनियादी दैनिक जरूरतों को पूरा करने क लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. पिछले साल 23 दिसंबर से सख्त लॉकडाउन को झेल रहा है. लगभग 1.3 करोड़ की आबादी वाले शियान शहर से भोजन की भयानक कमी और सप्लाई में हो रही परेशानियों की खबरें सामने आ रही हैं. इसके अलावा, गंभीर रोगियों द्वारा झेली जाने वाली परेशानियों की भी जानकारी सामने आई है .

बीजिंग. चीन ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सख्त लॉकडाउन (Lockdown) लागू किया हुआ है. उसके भारी-भरकम और कठोर रवैये की वजह से चीन के लाखों लोगों को बुनियादी दैनिक जरूरतों को पूरा करने क लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. एचके पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड महमारी को सामने आए दो साल का वक्त हो चुका है. चीनी सरकार अपने लोगों को जरूरी चीजों की सप्लाई करने में नाकाम हो रही है. भले ही वह उनके मानवाधिकारों के हनन करते हुए कड़े प्रतिबंध लगाती है.
रिपोर्ट में शियान शहर के केस को रेखांकित किया गया है, जो पिछले साल 23 दिसंबर से सख्त लॉकडाउन को झेल रहा है. लगभग 1.3 करोड़ की आबादी वाले शियान शहर से भोजन की भयानक कमी और सप्लाई में हो रही परेशानियों की खबरें सामने आ रही हैं. इसके अलावा, गंभीर रोगियों द्वारा झेली जाने वाली परेशानियों की भी जानकारी सामने आई है. कई लोगों ने ऑनलाइन शिकायत की है कि उन्हें एक दिन दलिया की कटोरी पर जीवित रहना पड़ा और वे भुखमरी की कगार पर पहुंच रहे हैं. चीनी अधिकारियों ने इस बात को स्वीकार किया है कि जरूरी चीजों की आपूर्ति करने में समस्याएं आ रही हैं.
Source 20-01-2022