सरकार द्वारा जल्द ही 5G सर्विस के लिए स्पेक्ट्रम का ऑक्शन हो सकता है और जिसके बाद भारत में 5G सर्विस की राह आसान हो जाएगी.परंतु यूजर्स हैं उनकी अलग ही मांग है, यूजर्स का कहना है कि 5जी और 6जी सर्विस का क्या करें पहले जो 4जी हैं उनमें सुधार करो

सरकार द्वारा साफ कर दिया गया है कि जल्द ही 5G सर्विस के लिए स्पेक्ट्रम का ऑक्शन हो सकता है और जिसके बाद भारत में 5G सर्विस की राह आसान हो जाएगी। वहीं आज रिलायंस ने यह घोषणा कर दी है कि कंपनी भारत के 1,000 शहरों से 5G सर्विस की शुरुआत करने वाली है। इसके बाद से टेलीकॉम इंडस्ट्रीज में और हलचल बढ़ गई है। परंतु यूजर्स हैं उनकी अलग ही मांग है। यूजर्स का कहना है कि 5जी और 6जी सर्विस का क्या करें पहले जो 4जी हैं उनमें सुधार करो।
Airtel, Jio और Vodafone Idea ने अपने टैरिफ रेट में इजाफा किया है तब से यह मांग और ज्यादा हो गई है। चाहे बिहार हो या फिर उत्तर प्रदेश, उड़ीसा या बंगाल, महाराष्ट्र या फिर राजस्थान हर जगह पर यूजर्स यही कमेंट कर रहे हैं कि 5जी सर्विस या 6जी सर्विस लाने की बात बाद में करनी चाहिए पहले सही तरीके से 4जी सर्विस मिले और हर जगह यूजर्स को नेटवर्क प्राप्त हो।
Source 22-01-2022