व्यापार
कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं और फार्मा कंपनियों को काफी बढ़ावा मिला,पिछले कुछ हफ्तों में ओमिक्रोन के मामले बढ़े हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फिर से डोलो 650 की चर्चा तेजी से हो रही है. Dolo पर मीम्स और पोस्ट भी शेयर किए जा रहे हैं. कोविड-19 महामारी Dolo 650 की 350 करोड़ गोलियां (Pill) बिकीं. बताया जा रहा है कि करीब 567 करोड़ रुपये की सेल की गई..

Dolo 650: कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं और फार्मा कंपनियों को काफी बढ़ावा मिला है. कई फार्मा कंपनियां अरबों का व्यापार कर रही है. इसी कड़ी में डोलो 650 (Dolo 650) टैबलेट के निर्माता कंपनी भी शामिल है. महामारी के दौरान ज्यादातर डॉक्टर्स की पर्ची में ये दवा शामिल है. पिछले कुछ हफ्तों में ओमिक्रोन के मामले बढ़े हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फिर से डोलो 650 की चर्चा तेजी से हो रही है. Dolo पर मीम्स और पोस्ट भी शेयर किए जा रहे हैं. कोविड-19 महामारी Dolo 650 की 350 करोड़ गोलियां (Pill) बिकीं. बताया जा रहा है कि करीब 567 करोड़ रुपये की सेल की गई. कुछ लोग इसे नेशनल टेबलेट भी कह रहे हैं
सोशल मीडिया पर Dolo 650 छाया