व्यापार
एअर इंडिया (Air India) आज से टाटा संस की हो गई,गुरुवार को सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी ने मैनेजमेंट कंट्रेल के साथ ही एअर इंडिया के 100 प्रतिशत शेयरों को टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को ट्रांसफर कर दिया..

नई दिल्ली। एअर इंडिया (Air India) आज से टाटा संस की हो गई। गुरुवार को सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी ने मैनेजमेंट कंट्रेल के साथ ही एअर इंडिया के 100 प्रतिशत शेयरों को टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को ट्रांसफर कर दिया।
इसके साथ ही कंपनी की रणनीतिक विनिवेश पूरा हो गया। डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) के सचिव तुहीन कांत पांडेय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एअर इंडिया में सरकार की पूरी हिस्सेदारी टाटा संस की सब्सिडियरी कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड (Tata Group) को ट्रांसफर कर दी गई है। अब से टाटा ग्रुप एअर इंडिया का नया मालिक है।