मामूली सीवेज पाइप से बनाया दुनिया का सबसे सस्ता घर, अब तक मिल चुके हैं 200 नए घर बनाने के आर्डर

मामूली सीवेज पाइप से बनाया दुनिया का सबसे सस्ता घर, अब तक मिल चुके हैं 200 नए घर बनाने के आर्डर
Perala Manasa Reddy OPod Low Cost Tube House – पूरी दुनिया में आबादी के लिहाज से चीन के बाद भारत दूसरा सबसे बड़ा देश है, जहाँ अमीर वर्ग से लेकर गरीब वर्ग के लोग निवास करते हैं। भले ही आज भारत शिक्षा, रोजगार और टेक्नोलॉजी समेत कई मामलों तेजी से आगे बढ़ रहा हो, लेकिन अब भी इस देश की 6 करोड़ आबादी के सिर पर घर की छत नहीं है।
ऐसे में देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा अस्थायी रूप से सड़कों के किनारे, फ्लाईओवर के नीचे या फिर झुग्गी झोपड़ियों में अपना जीवन बसर करता है, क्योंकि उनके पास स्थायी और पक्का मकान बनाने के पर्याप्त धन नहीं है।
यह बात सुनने में अजीब जरूर लगती है कि सीवर के पाइप के घर में नींव रखी जा सकती है, लेकिन तेलंगाना के बोम्मकल गाँव से ताल्लुक रखने वाली पेराला मानसा रेड्डी ने इस नामुमकिन काम को मुमकिन कर दिखाया है।
इसके बाद मानसा रेड्डी ने उस आइडिया के तहत एक सस्ता और टिकाऊ OPod Tube House बनाया, जिसके लिए उन्होंने सीवर पाइप का इस्तेमाल किया था। मानसा ने उन पाइपों को तेलंगाना की एक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी से मंगवाया था।
उस कंपनी ने मानसा को छोटे बड़े आकार के सीवर पाइप मुहैया करवाए, जिनका इस्तेमाल जरूरत के हिसाब से घर बनाने के लिए किया जा सकता है। सीवर पाइप से बने इस गोलाकार घर में एक साथ तीन लोगों का परिवार आसानी से रह सकता है।
इतना ही नहीं इस OPod Tube House हाउस को अपनी जरूरत के हिसाब से 1BHK, 2BHK और 3BHK में तब्दील किया जा सकता है, जिसकी वजह इसमें 3 मेंबर्स से ज्यादा लोगों का परिवार भी आराम से रह सकता है। इस तरह के घरों को तैयार करने में महज 15 से 20 दिनों का समय लगता है।