ताजा ख़बरें
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी सोमवार को हंगरी से भारत लौटे. ऑपरेशन गंगा के तहत हंगरी से आखिरी बैच के साथ सोमवार को वह इंडिया लौटे हैं..उन्होंने 6711 भारतीयों को रेस्क्यू किया.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी सोमवार को हंगरी से भारत लौटे. ऑपरेशन गंगा के तहत हंगरी से आखिरी बैच के साथ सोमवार को वह इंडिया लौटे हैं.
उन्होंने 6711 लोगों को रेस्क्यू किया.
Russia Ukraine Crisis: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी सोमवार को हंगरी से भारत लौट आए. ऑपरेशन गंगा के तहत हंगरी के बुडापेस्ट से उन्होंने 6711 भारतीयों को रेस्क्यू किया. इन रेस्क्यू किए गए भारतीयों के आखिरी बैच के साथ सोमवार को वह इंडिया लौटे हैं.
ट्विटर पर जताई खुशी
केंद्रीय मंत्री ने ट्विटर पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, ‘बुडापेस्ट से हमारे 6711 छात्रों के अंतिम बैच के साथ दिल्ली पहुंचकर काफी खुश हूं. ये युवा जब अपने घर पहुंचेंगे और जल्द ही अपने माता-पिता और परिवारों के साथ होंगे तो उनके घर में खुशी, उत्साह और राहत का माहौल होगा