देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 41वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (India International Trade Fair) की शुरुआत हो गई. प्रगति मैदान में इस 14 दिवसीय व्यापार मेले में लगभग 2,500 घरेलू और विदेशी प्रदर्शक अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई है.

देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 41वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (India International Trade Fair) की शुरुआत हो गई. प्रगति मैदान में इस 14 दिवसीय व्यापार मेले में लगभग 2,500 घरेलू और विदेशी प्रदर्शक अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई है.
इनमें ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सहित कई देशों के एक्जीबीटर्स शामिल है. यह मेला 27 नवंबर 2022 तक चलेगा. व्यापार मेले का आयोजन करने वाली वाणिज्य मंत्रालय (Ministry of Commerce) की इकाई इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन (ITPO) का कहना है कि इस साल बिहार, झारखंड और महाराष्ट्र ‘भागीदार राज्य’ हैं, जबकि उत्तर प्रदेश और केरल ‘फोकस राज्य’ हैं. वहीं, विदेशी भागीदारी अफगानिस्तान, बांग्लादेश, बहरीन, बेलारूस, ईरान, नेपाल, थाईलैंड, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन सहित 12 देशों से है.
अगर आप अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले की टिकट लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए दिल्ली के इन मेट्रों स्टेशनों पर मेले की टिकट मिल जाएगी. बता दें कि इस मेले में प्रवेश टिकट दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के 67 मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध मिलेंगे. डीएमआरसी का कहना है कि वह 14 नवंबर से ‘व्यावसायिक दिवस’ (14-18 नवंबर) के लिए और 19 नवंबर से ‘आम सार्वजनिक दिवस’ (19-27 नवंबर) के लिए आईआईटीएफ प्रवेश टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है.
इतनी होगी एंट्री फीस
अगर आप 14 से 18 नवंबर 2022 के बीच में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में जाते है, तो आपको इसके लिए एंट्री टिकट प्रति व्यक्ति 500 रुपया और बच्चों के लिए 150 रुपये का भुगतान करना होगा. साथ ही 19 नवंबर के बाद सोमवार से शुक्रवार तक बालिग को 80 रुपये, जबकि बच्चे के टिकट के लिए 40 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं वीकेंड पर टिकट की कीमत बालिग के लिए 150 रुपये और बच्चे के लिए 60 रुपये रहेगी. ये टिकट के दाम (दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन) डीएमआरसी द्वारा तय किये गए हैं.
बता दें कि आईआईटीएफ के प्रवेश टिकट केवल 67 चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर ही मिलेंगे. मेले की एंट्री का समय रोजाना सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक का है. वहीं टिकट आपको दिल्ली मेट्रो के 67 स्टेशनों पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मिलेंगे.
Source