राज्य
जैन तीर्थ पालीताणा और सम्मेद शिखरजी की मूल रचना की रक्षा करने हेतु महाराष्ट्र सरकार के मंत्री श्री. मंगलप्रभातजी लोढ़ा के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल श्री.भगतसिंह जी कोश्यारी को ज्ञापन दिया गया

जैन तीर्थ पालीताणा और सम्मेद शिखरजी की मूल रचना की रक्षा करने हेतु महाराष्ट्र सरकार के मंत्री श्री. मंगलप्रभातजी लोढ़ा के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल श्री.भगतसिंह जी कोश्यारी को ज्ञापन दिया गया। साथ में श्री अजय संचेती, श्री.दिलीप रांका, सुनील रायसोनी, संदीप भंडारी, निखिलभाई कुसुमगर, किशोर छाजेड़, राजन ढड्ढा, लालावत आदि उपस्थित थे।