नए साल के पहले हफ्ते में भारत में शीतलहर का प्रकोप छाया हुआ है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड जारी रहने का अनुमान..सोमवार को मुंबई का तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

नए साल के पहले हफ्ते में भारत में शीतलहर का प्रकोप छाया हुआ है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड जारी रहने का अनुमान जताया
महाराष्ट्र में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. उत्तर से दक्षिण की ओर बहने वाली ठंडी हवा के कारण साल का पहला दिन ठंडा रहा. मुंबई में भी पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लिहाजा मुंबई के लोग भी कड़ाके की ठण्ड का अनुभव कर रहे हैं. सोमवार को मुंबई का तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को मुंबई का तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. माथेरान में भी तापमान 15 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. राज्य भर के कई शहरों में तापमान 11 से 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
इन राज्यों में शीतलहर की संभावना
नए साल की शुरुआत में ही उत्तर पश्चिम भारत के बड़े हिस्से में शीतलहर फैल गई है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में घने कोहरे का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो दिनों तक उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर फैलने की संभावना है.
भीषण शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में हिमालय से आने वाली उत्तर पश्चिमी हवाओं के कारण अगले दो दिनों में उत्तर पश्चिमी और निकटवर्ती मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है. इससे उत्तरी राजस्थान में मंगलवार तक शीतलहर से भीषण शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले हफ्ते शीतलहर से कुछ राहत मिली थी.
Source