ब्रेकिंग न्यूज़

पाकिस्तान दिवालिया होने की कगार पर है. महंगाई की वजह से जनता त्रस्त है. रोजगार घट रहे हैं, क्योंकि पाकिस्तान में बड़ी-बड़ी कंपनियां बंद हो रही हैं. अब दुनियाभर में मशहूर होंडा कंपनी (Honda Cars) ने पाकिस्तान में प्लांट बंद करने का ऐलान किया है.

VIGYAPAN
photostudio_1633317682627
photostudio_1664351103597
IMG_20220927_150515_046
photostudio_1675928066038
photostudio_1675928029715

पाकिस्तान दिवालिया होने की कगार पर है. महंगाई की वजह से जनता त्रस्त है. रोजगार घट रहे हैं, क्योंकि पाकिस्तान में बड़ी-बड़ी कंपनियां बंद हो रही हैं. अब दुनियाभर में मशहूर होंडा कंपनी (Honda Cars) ने पाकिस्तान में प्लांट बंद करने का ऐलान किया है.

दरअसल, पाकिस्तान की होंडा एटलस कार्स ने बुधवार को बताया कि वो प्रोडक्शन बंद करने जा रही है. कंपनी के मुताबिक, मार्च के बचे दिनों में अब प्रोडक्शन नहीं होगा. सप्लाई चैन में दिक्कत की वजह से कंपनी को प्लांट पर ताला लगाने का फैसला लेना पड़ा है. होंडा एटलस कार्स, होंडा ऑटोमोबाइल को असेंबल करती है.

जियो न्यूज के मुताबिक वाहन निर्माता ने पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज को भेजे गए एक नोट में कहा है कि कंपनी की सप्लाई चैन खराब होने के कारण ये निर्णय लिया गया है. कंपनी ने बताया कि पाकिस्तान की वर्तमान आर्थिक स्थिति बेहद खराब है, आयात पर पाबंदी की वजह से कच्चे माल की सप्लाई में लगातार दिक्कतें आ रही हैं. विदेशी भुगतान रोकने की वजह से भी दिक्कतें बढ़ गई हैं. जिससे प्लांट बंद करने का फैसला लेना पड़ा है.

कंपनी ने बताई असली वजह

कंपनी के मुताबिक, जब प्लांट तक कच्चा माल ही नहीं पहुंच पाएगा, तो प्रोडक्शन कैसे होगा. इसलिए कंपनी ने 9 मार्च से 31 मार्च तक अपने प्लांट को बंद रखने का फैसला किया है. दरअसल, पाकिस्तान में आर्थिक संकट की वजह से ऑटो सेक्टर समेत तमाम इंडस्ट्रीज मुसीबत में हैं. डिमांड में भारी कटौती आई है. इसलिए प्रोडक्शन पर भी उसका असर पड़ा है. बता दें, पाकिस्तान सरकार ने व्यापार घाटे को नियंत्रित करने के लिए आयात पर प्रतिबंध लगाया है, लेकिन इससे उद्योग जगत काफी प्रभावित हुआ है. इससे पहले टोयोटा मोटर्स, पाकिस्तान सुजुकी समेत कई वाहन निर्माता कंपनियों को समय-समय पर अपने प्लांट बंद करने पड़े हैं.

पाकिस्तान में महंगाई बेकाबू
पाकिस्तान में महंगाई दर 31.5 फीसदी रिकॉर्ड की गई, यह 1974 के बाद यानी करीब 50 साल में सबसे ऊपर है. पिछले महीने जनवरी 2023 में महंगाई 27.6 फीसदी थी, जबकि दिसंबर 2022 में 24.5 फीसदी थी. खुदरा महंगाई दर बेकाबू होने से महत्वपूर्ण वस्तुओं की कीमतें आसमान पर पहुंच गई हैं.

पाकिस्तान में फूड रेट-
दूध – 150 रुपये लीटर
चावल- 213 रुपये किलो
अंडा- 21 रुपये पीस
चिकन- 550 रुपये किलो
संतरा- 169 रुपये किलो
आलू- 66 रुपये किलो
टमाटर- 126 रुपये किलो

Related Articles

Back to top button
Close
Close