भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट कैंसिल कराने वालों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की है. अब टिकट कैंसिल कराने वालों को अपने रिफंड के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा

भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट कैंसिल कराने वालों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की है. अब टिकट कैंसिल कराने वालों को अपने रिफंड के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए रेल मंत्रालय की कंपनी इंडियन रेलवे टूरिज्म एवं कैटरिंग कारपोरेशन (IRCTC) ने न सिर्फ अपनी वेबसाइट को अपग्रेड किया है, बल्कि अपना पेमेंट गेटवे IRCTC-iPay भी शुरू किया है. इससे टिकट बुकिंग के दौरान पेमेंट में कम लगेगा और टिकट रद्द कराने के साथ ही उसका रिफंड तुरंत आपके खाते में आ जाएगा.Χ
IRCTC ने अब अपने भुगतान गेटवे आई-पे को आटो-पे फीचर से लैस कर दिया है. इस सुविधा से टिकट बुक करने वाले किसी भी व्यक्ति को अपने UPI या अन्य भुगतान के लिए सिर्फ एक बार अनुमति देनी होगी.
IRCTC के मुताबिक आटो पे की सुविधा पूरी तरह से भरोसेमंद है और यह सुविधा तत्काल बुकिंग के लिए रिफंड समय को कम करने के लिए भी है. फिलहाल IRCTC बैंकों के गेटवे का इस्तेमाल करता है जिसके चलते पेमेंट में समय लगता है.