इस बार नवतपा 12 जून से शुरू होकर 21 जून 2021 तक रहेगा. नवतपा यानि तपन वाले नौ दिन भीषण गर्मी के लिए जाने जाते हैं. माना जाता है कि जितनी अधिक इन नौ दिनों में गरमी पड़ती है, मानसून उतना ही मजबूत बनता है. अच्छी बारिश होती है. वर्षा ऋतु के लिए नवतपा को अत्यंत सकारात्मक माना जाता है

नवतपा को उत्तर भारत में सबसे गर्म दिनों के लिए जाना जाता है. इन नौ दिनों की भीषण गर्मी बारिश के लिए उत्तम मानी जाती है.
ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष द्वितीया से निर्जला एकादशी तक नवतपा माना जाता है. इस बार नवतपा 12 जून से शुरू होकर 21 जून 2021 तक रहेगा. नवतपा यानि तपन वाले नौ दिन भीषण गर्मी के लिए जाने जाते हैं. उत्तर भारत में इन्हें विशेष महत्व दिया जाता है.
माना जाता है कि जितनी अधिक इन नौ दिनों में गरमी पड़ती है, मानसून उतना ही मजबूत बनता है. अच्छी बारिश होती है. वर्षा ऋतु के लिए नवतपा को अत्यंत सकारात्मक माना जाता है. नवतपा में दोपहर में बाहर निकलने और यात्रा से बचना चाहिए
गर्म हवा लू का प्रभाव बढ़ने लगता है. विशेषतः महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, गुजरात और हरियाणा में नवतपा का असर देखा जाता है.
इन दिनों सूर्य भारतीय भू क्षेत्र में लंबवत् रहते हैं. छाया छोटी बनती है. दिन बड़े और गर्म होते हैं. देर रात्रि तक लोगों को उष्ण्ता का अनुभव होता है. इन दिनों में घर से बाहर निकलना ही पड़े तो सिर और चेहरे को ढंककर निकलें. शरीर में पानी की कमी नहीं होने पाए इसका ध्यान रखें.
Source 30-05-2021